लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती की सरकार में दो नए मंत्री शामिल हुए हैं। इनमें से एक इनके भाई तसादुक हुसैन मुफ्ती है। 45 वर्षीय तसादुक मुफ्ती पेशे से सिनेमेटोग्राफर हैं। राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ के दौरान तसादुक हुसैन मुफ्ती की जुबान फिसल गई। जिसके बाद उन्होंने ‘गॉड’ की जगह ‘डॉग’ बोल डाला। पिता और पूर्व सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद तसादुक बॉलीवुड छोड़ बहन महबूबा का साथ देने लौट आए थे।