श्रीनगर स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में मौजूद तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर और कश्मीरी पंडितों के लिए आवाज उठाने वाले बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी एनआईटी के स्टूडेंट्स को सांत्वना देने पहुंच रहे थे लेकिन उनको एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया। अनुपम ने कहा कि वे कोई समस्या पैदा करने नहीं जा रहे बल्कि छात्रों को सपोर्ट करने के लिए जाना चाहते हैं।