ढाबे में मिलने वाले 'पनीर मसाला' का स्वाद किसी बड़े रेस्टोरेंट में भी मिलना लगभग नामुमकिन है, लेकिन ऐसा स्वाद अगर घर में ही मिल जाए तो? जी हां, आज खाने के ऐसे ही शौकीन लोगों के लिए हम लेकर आए हैं ढाबा स्टाइल 'पनीर मसाला' की रेसिपी। इसे घर में ही बनाएं और ढाबे जेसा स्वाद पाएं...