बगदादी ने पूरी दुनिया को खुरासान में तब्दील करने के अपने इस प्लान की शुरुआत पाकिस्तान की जमीन से की और देखते देखते ही बगदादी के गुर्गे अपने इस प्लान लेकिन हिंदुस्तान में भी दस्तक दे दी । और फिर क्या "इंडिया ISIS इज हियर"। देखिए आखिर क्या है ISIS का ये खुरासान प्लान जिसके जरिए हिंदुस्तान को दहलाने की शाजिश थी ।