लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शुक्रवार देर रात राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए। उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी ने नौ सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एक सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गई। बीजेपी के जीतने वाले उम्मीद्वारों में अरुण जेटली, अशोक बाजपेयी, कांता कर्दम, हरनाथ सिंह यादव, अनिल जैन, सकलदीप राजभर, विजय पाल सिंह तोमर, जीवीएल नरसिम्हा राव और अनिल अग्रवाल के नाम शामिल है। 10वीं सीट समाजवादी पार्टी के खाते में जया बच्चन के तौर पर गई। इससे पहले शुक्रवार शाम को क्रॉस वोटिंग की वजह से कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया गया था। बीजेपी की ये जीत एसपी-बीएसपी गठबंधन को एक बड़ा झटका है।