पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी नेता रघुनंदन शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर बीजेपी जीतती है तो श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाता है और अगर हारती भी है तो शिवराज ही जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर ‘माई का लाल’ शब्द का इस्तेमाल नहीं होता तो शायद 12-15 सीटें और बढ़ जातीं।