लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों के औचक निरीक्षण पर हैं। सोमवार को सीएम शिवराज सीहोर जिले के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राशन दुकान पर पहुंचकर जनता से राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सीहोर जिले में स्थित लिफ्ट इरिगेशन परियोजना का कार्य देखने भी पहुंचे और सिंचाई परियोजना की जानकारी ली। मुख्यमंत्री सीहोर जिले से सड़क मार्ग से होते हुए नर्मदा पुल पार कर हरदा जिले पहुंचे और नर्मदा पुल पर बन रही सड़क का किया निरीक्षण, वहीं, सड़क निर्माण के कार्यों को लेकर जताई नाराजगी और समय पर गुणवत्ता पूर्ण काम करने के दिए निर्देश। इस दौरान सीएम के साथ कलेक्टर और अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।
ग्वालियर शहर के गोला का मंदिर में छेड़छाड़ का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नाबालिग से छेड़छाड़ का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में नाबालिग घर के सामने सड़क पर अपनी सहेली के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आ रही है। इसी दौरान एक स्कूटी सवार युवक वहां पहुंचता है। युवक के चेहरे पर रुमाल बंधा है जिसके चलते उसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। स्कूटी सवार बीच सड़क पर घर के बाहर गाड़ी खड़ी करता है, फिर कुछ समय बाद गाड़ी से उतरकर गेट से अंदर जाकर घर में झांकता है। उसके पीछे-पीछे सड़क से बच्ची घर में दाखिल होती है। इसी दौरान मनचला बच्ची को गलत इरादे से बुरी तरह से पकड़ता है और फिर बच्ची की चीख सुनकर वहां से भाग जाता है। मनचले की पूरी हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।
पढ़ें पूरी खबर: MP में सुरक्षित नहीं लाडली: घर के अंदर घुसकर बच्ची से छेड़छाड़, वीडियो देखकर डर जाएंगे आप
कटनी में हार्ट अटैक का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को साईंबाबा की पूजा करने के दौरान हार्ट अटैक आया और मंदिर में ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम राकेश मेहानी था। मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शख्स साईबाबा की पूजा करते नजर आ रहा है, इसी दौरान जब वह साईंबाबा के चरणों में सिर झुकाता है तो काफी देर तक झुका रह जाता है। जब युवक बहुत देर तक एक ही जगह से हिलता नहीं है तो कुछ लोग इसकी जानकारी मंदिर प्रबंधन को देते हैं, जिसके बाद पुजारी ने युवक के शरीर हिलाने की कोशिश की तो उसे मृत पाया, जिसके के बाद मंदिर में मौजूद अन्य लोगो के साथ राकेश को साई चरणों से उठाकर हॉस्पिटल रवाना किया गया जहां उसे डॉक्टर ने भी मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना का पूरा वीडियो मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Heart Attack: एमपी में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, इंदौर में दूध बांट रहे, कटनी में पूजा कर रहे शख्स की मौत
श्योपुर जिले के राष्ट्रीय कूनो अभ्यारण में नामीबिया से आए आठ चीते अब धीरे-धीरे यहां के माहौल में ढल रहे हैं। हाल ही में बड़े बाडे में छोड़ी गई मादा चीता तिबलिश ने पहली बार शिकार किया है। मादा चीता ने वन्य चीतल का शिकार कर अपनी भूख मिटाई। चीता टास्क फोर्स के अधिकारियों के निर्देश के बाद कूनो वन मंडल के अधिकारियों ने पिछले 27 नवंबर को मादा चीता तिबलिश और एक अन्य चीते को बड़े बाडे में रिलीज किया था, इसके बाद से ये लगातार वन्य जीवों का शिकार करने की कोशिश करती रहीं लेकिन, कामयाबी नहीं मिली। बाड़े के अंदर की बड़ी घास की वजह से भी शिकार करने में दिक्कत हो रही थी, इसे देखते हुए कूनो के अधिकारियों ने शनिवार को बड़े बाड़े में 13 और चीतल छोड़े, रविवार शाम को तिबलिश ने एक चीतल का शिकार किया।
पढ़ें पूरी खबर: Kuno National Park: कूनो के माहौल में ढले नामीबियाई चीते, बड़े बाड़े में पहुंची मादा तिबलिश ने किया पहला शिकार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक हाथी सूर्या पर जंगली हाथियों ने हमला कर दिया। हाथियों के हमले में सूर्या गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल डॉक्टर्स की टीम सूर्या का इलाज कर रही है। सुरक्षा की दृष्टि से हाथी सूर्या को दूसरे कैंप में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बमेरा कैंप में जंगली हाथी पहुंचे और सूर्या पर हमला कर दिया, इस दौरान महावत और अन्य लोगों ने शोर-शराबा कर जंगली हाथियों को खदेड़ा और सूर्या की जान बचाई। सूर्या का घाव पर मलहम लगाया गया है और दर्द निवारक दवाएं दी गई हैं। महावत को घायल हाथी सूर्या की मालिश के निर्देश दिए गए।
पढ़ें पूरी खबर: Umaria: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में एलिफेंट सूर्या घायल, दूसरे कैंप में किया गया शिफ्ट