ये त्याग से कम नहीं, सीमा पर डटे सेना के जवान की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नि ने पति की फोटो देख करवाचौथ का व्रत खोला। भोपाल में एक आर्मी जवान की पत्नी ने पति से सालों दूर रहने पर भी करवाचौथ का व्रत रखा। ऐसे ही न जाने कितने जवान देश की सीमा पर हमारी सुरक्षा के लिए तैनात है और उनकी पत्नियां करवाचौथ का व्रत उनकी सलामती के लिए रखती आ रहीं हैं।