लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
इंदौर ने लगातार छठी बार स्वच्छता रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कमिश्नर पवन कुमार शर्मा, 25 सफाईकर्मियों की टीम शनिवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। छठी बार पहले स्थान पर आने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी शहर की तारीफ की हैष कहा है कि इंदौर से सबको सीखना चाहिए। अवार्ड सेरेमनी में पहली बार नगर निगम के सीएसआई, दरोगा व सफाई मित्र भी शामिल हो रहे हैं। 25 लोगों का दल सुबह फ्लाइट से रवाना हुआ। इससे पहले सफाई मित्र पुरस्कार लेने जा चुके हैं। इस बार सीएसआई और दरोगा भी शामिल हैं, जिनकी सख्त निगरानी और समर्पण से यह मुकाम हासिल हुआ। शहर में 14 जगह अवार्ड सेरेमनी का लाइव टेलीकास्ट होगा।