मध्य प्रदेश के छतरपुर में पीने के पानी के लिए हाहाकार मच गया है। गर्मी की दस्तक होते ही छतरपुर में तालाब-पोखर सूख गए, अभी पूरा की पूरा गर्मी का मौसम बाकी है। छतरपुर के झामतुली गांव की हालत ऐसी हो गई है कि लोगों को कुएं की तलहटी में जा चुके पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। कुएं से मिलनेवाला ये पानी भी इतना गंदा है कि उसे जानवर न पियें पर इन लोगों के पास अपनी प्यास बुझाने का कोई और साधन ही नहीं। पानी का स्तर जमीन के नीचे 600 मीटर तक गिर गया है।