एक दिन पहले दाढ़ी वाले शख्स को एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का दोस्त बताने वाले एनीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को वीडियो को भी जारी कर दिया है, जिसका जिक्र वो पिछले दो दिन से कर रहे थे। नवाब मलिक ने कहा था कि क्रूज पार्टी में काशिफ खान अपनी महबूबा के साथा नाच रहा था। उन्होंने कहा था कि दाढ़ी वाला शख्स फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान है। वह ड्रग माफिया है और एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का दोस्त है।