छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक नाबालिग से बर्बरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां चार युवकों ने एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई कर उसके सिर और भौंओं के बाल मुंडवा दिए। इसके बाद भी उनका दिल नहीं भरा तो उसके सीने और पीठ पर 'चोर है' लिख दिया। नाबालिग फिलहाल अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।