कर्नाटक के हुबली में कार और बस के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच जख्मी हो गए। ये हादसा कर्नाटक के हालियाल कस्बे में रविवार को हुआ। हादसे के बाद घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि पुलिस ने भी घटना की जांच शुरु कर दी। आपको बता दें कि जिस बस की टक्कर कार से हुई वो स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की थी।