लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वृन्दावन। स्वामी हरिदास संगीत एवं नृत्य महोत्सव की शुरूआत वन महाराज कालेज प्रांगण में हुई। आज राधाष्टमी के साथ स्वामी हरिदास का जन्मदिवस भी है। संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास ने अपनी साधना से ठाकुर बांकेबिहारी को प्रकट किया था। इस मौके पर लखनऊ घराने की कथक नृत्यांगना सुरभि टंडन और उनके ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से स्वामी हरिदास को भावांजलि अर्पित की।