आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात करेंगे.बीजेपी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर निशाना साधते हुए उन्होंने बीते दिन इस बात की जानकारी दी थी. यह मुलाकात शाम 6 बजे 10-जनपथ पर होगी. इससे पहले जब नीतीश कुमार दिल्ली आए थे और उन्होंने अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान ये नेता विपक्षी पार्टियों को एक साथ लाने पर चर्चा कर सकते हैं.