कर्नाटक के रायचूर में अपनी साथी महिला कर्मचारी को लात मारनेवाला पुरुष कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। रायचूर की सिंधानुर नगर महापालिका के दफ्तर की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जो, दस जून की है। दफ्तर में बैठे दो कर्मचारियों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई, बात ऐसी बढ़ी कि पुरुष कर्मचारी ने अपना आपा खो दिया और कुर्सी से उठकर महिला कर्मचारी की ओर बढ़ा और महिला को जोरदार लात मार दी।