लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
महाराष्ट्र में सरकार गिरने के बाद शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कई मौकों पर एकनाथ शिंदे को बड़ा झटका दिया है, जिससे आने वाले दिनों मे सीएम शिंदे की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। शिवसेना पर कब्जा करने की सोच रहे है एकनाथ शिंदे को एक के बाद एक कई झटके लगते जा रहे हैं। उद्धव ठाकरे से बाला साहेब की विरासत छीन की कोशिश कर रहे है शिंदे को एक और बड़ा झटका लगा है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने पाया कि नगर परिषद ने याचिकाकर्ताओं के आवेदन पर निर्णय लेने में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग किया। शिवसेना को दो-छह अक्तूबर से तैयारियों के लिए मैदान दिया जाएगा।