लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मंगलवार रात 12 बजते ही पूरे देश में एक साथ जय श्री कृष्ण, जय गोपाल, कन्हैया लाल की जय की गूंज हो उठी। मथुरा में कान्हा ने जन्म लिया तो संसार श्रद्धा के सागर में डूब गया। मंदिरों से लेकर घरों तक घण्टे घड़ियाल बजने लगे और प्रकट हुए योगीराज श्रीकृष्ण।