अमेरिका में पहली बार एक सिख महिला को मेयर चुना गया है। प्रीत दिदबल आज कैलिफोर्निया के यूबा सिटी के मेयर के तौर पर शपथ लेंगी। उन्हें कैलिफोर्निया सिटी काउंसिल ने अपॉइंट किया है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं प्रीत दिदबल के बारे में। अमेरिका के किसी शहर की वह महिला मेयर हैं।