लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
राजस्थान में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा उससे ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है क़ि अब कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा। राजस्थान का सियासी संकट हर दिन एक नया मोड़ ले रहा है। पिछले चार साल से कांग्रेस को अपने ही नेताओं से सरकार गिराए जाने का खतरा बना हुआ है। नए सीएम को लेकर राजस्थान कांग्रेस पायलट और गहलोत गुट में बंट गई है। अशोक गहलोत गुट के बगावत के बाद आलाकमान ने सख्ती दिखाई और तीन नेताओं महेश जोशी, शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। इसके बाद विधायकों के तेवर ढीले पड़े और कई ने अपना सुर बदल लिया। हालांकि, इस पूरे मामले में अशोक गहलोत को क्लीन चिट दी गई। ऐसे में रेस से बाहर हो चुके गहलोत की एक बार फिर अध्यक्ष पद के रेस में वापसी हो गई है। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या वजह है कि कांग्रेस आलाकमान ने गहलोत को लेकर नरमी दिखाई है।