पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति की बटी इवांका ट्रंप भारत के दौरे पर थीं। उन्होने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ 'वीमेन फर्स्ट, प्रॉस्पेरिटी फॉर ऑल' विषय पर आधारित तीन दिवसीय आठवें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईसी 2017) का उद्घाटन किया। आइए आपका बताते हैं भारत की दस ऐसी महिला उघमियों के बारे में जिन्होनें लोगों की सोच बदल दी।