अकसर हम सुनते हैं कि, मंदिरों में मूर्तियां बात करती हैं, मूर्तियां भोग लगा प्रसाद खा लेती हैं, कहीं शिवलिंग के दूध पीने की बात आती है, तो कहीं हनुमान जी की आंखों से आंसू छलक उठते हैं। आस्था, अंधविश्वास और वैज्ञानिक तर्कों के बीच ऐसा ही एक वीडियो अमर उजाला टीवी को मिला। इस वीडियो में जीजस की मूर्ति आंखें झपकाती नजर आ रही है। कुछ ने इसे आस्था का विषय माना तो किसी ने इसे शीशे के पीछे खड़ा आर्टिस्ट बताया। अब सच्चाई चाहे जो भी हो पर ये बात तो सही है कि, जीजस की ये मूर्ति आपसे बात करती हुई महसूस होती है।