ये हैं इस वक्त की 10 बड़ी खबरें।
बुलेटिन्स को अपने मोबाइल पर देखने के लिए इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर पर टाइप करें – www.amarujala.com/live-tv
1- तीन तलाक पर बहुमत से सुप्रीम फैसला, आज से एक साथ तीन तलाक खत्म, सुप्रीम कोर्ट में पांच में से तीन जजों ने ट3पल तलाक को बताया असंवैधानिक
आज से एक साथ तीन तलाक खत्म
2- बीजेपी ने 2017 विधानसभा चुनावों में खर्च किए कुल 218 करोड़ रुपये, चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 175करोड़ सिर्फ यूपी में ही खर्च किए बीजेपी ने
बीजेपी ने लगाए 2017 चुनाव में कुल 218 करोड़ रुपये
3-मंगलवार को करीब 10लाख बैंककर्मियों की देशव्यापी हड़ताल, कई सेवाएं प्रभावित......प्राइवेट बैंक रहे हड़ताल से दूर.....हड़ताली बैंकों ने कहा,सरकार के हैं जनविरोधी बैंकिंग सुधार
मंगलवार को जानकारी लेकर ही जाएं बैंक
4- आगरा में अज्ञात लोगों की अमानवीय हरकत, दर्जनों गायों और बैलों पर फेंका तेजाब, जानवरों की हालत नाजुक, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अमानवीयता ! पशुओं पर तेजाबी हमला
5- कराची के रहने वाला इदरीश कानपुर जेल से रिहा, वीजा ना मिलने से नहीं जा पा रहा कराची, 1999 में बीमार पिता से मिलने आए इदरीश को वीजा पास ना होने पर किया गया था 2013 में गिरफ्तार
कानपुर जेल से रिहा पाक नागरिक इदरीश फंसा वीजा के फेर में
6- मुंबई के ठाणे में पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार लोगों पर 50 लोगों को दुबई और कुवैत का वीजा दिलाने का है आरोप
ठाणे में फर्जी वीजा रैकेट के खेल का पर्दाफाश
7- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में युवक की किडनैपिंग का वीडियो हुआ वायरल, मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
दिनदहाड़े युवक के अपहरण का वायरल वीडियो
8- जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों ने 2 से 3 आतंकियों को घेरा.....कश्मीर पुलिस का विशेष अभियान दस्ता आतंकवादियों की खोजबीन को लेकर चला रहा अभियान
कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों का आतंकियों से एनकाउंटर
9- शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का दावा, राम मंदिर तोड़कर बनाई गई थी बाबरी मस्जिद... दूसरी जगह बनी मस्जिद तो नाम रखेगे... मस्जिद-ए-अमन...
बाबरी नहीं मस्जिद-ए-अमन कहिए
और
10- नवाबों के शहर लखनऊ में फिल्म बादशाहो की स्टार कास्ट... श्री रामस्वरूप ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल कॉलेजेस के तिवारी गंज कैंपस में कार्यक्रम...
नवाबों के शहर में ‘बादशाहो’
16 August 2017
13 August 2017