ये हैं इस वक्त की 10 बड़ी खबरें।
बुलेटिन्स को अपने मोबाइल पर देखने के लिए इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर पर टाइप करें – www.amarujala.com/live-tv
1.
राम रहीम पर कोर्ट के फैसले के पहले हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में इंटरनेट और मोबाइल डाटा सेवाएं बंद, हाईकोर्ट ने लगाई खट्टर सरकार और केंद्र को फटकार, पूछा- कैसे इकट्ठा हुए इतने समर्थक
राम रहीम के समर्थकों के जमावड़े पर HC सख्त
2.
निजता पर देश की सुप्रीम कोर्ट का फैसला, निजता का अधिकार है ‘मौलिक अधिकार’, नौ जजों की बेंच सर्वसम्मति से कहा निजता की सीमा की जा सकती है तय
निजता की सीमा असीमित नहीं: सुप्रीम कोर्ट
3.
भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात, पीएम ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध हिमालय जितने पुराने है
हिमालय सा दोस्ताना
4.
यूपी में चित्रकूट के जंगलों में पांच लाख के इनामी डकैत बबुली कोल के गिरोह और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, सब-इंस्पेक्टर जय प्रकाश सिंह शहीद
बबुली कोल से मुठभेड़ में दरोगा शहीद
5.
पटना रैली से पहले विपक्षी एकता के प्रयासों को बड़ा झटका, मायावती के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी किया लालू की पटना रैली में जाने से इन्कार
मायावती के बाद सोनिया की लालू को ना
6.
दिलवालों की दिल्ली का संवेदनहीन चेहरा आया सामने, खून से लथपथ शख्स मांगता रहा पानी, लेकिन तमाशबीन बनाते रहे वीडियो
वो मरता रहा, लोग VIDEO बनाते रहे
7.
गणेश चतुर्थी पर देखिए अमर उजाला टीवी की खास पेशकश, महाराष्ट्र के पेण गांव में हर साल बनती हैं 30 लाख गणपति की मूर्तियां
गणेश वाला गांव
8.
अमर उजाला टीवी की खास रिपोर्ट में देखिए क्या हैं ब्लू ब्हेल गेम के वो टास्क जो लोगों को अपनी जान लेने पर कर देते हैं मजबूर
ब्लू व्हेल ऐसे लाती है मौत
9.
विराट कोहली ने बताई वर्ल्ड कप 2019 से पहले अपनी रणनीति, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बनाया खास प्लान
कोहली का ‘धोनी प्लान’
और,
10.
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा, बताया क्यों करते है कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट...28 अगस्त से शुरू हो रहा है KBC का नौंवां सीजन
फिर से, मैं अमिताभ बच्चन बोल रहा हूं !
22 August 2017
16 August 2017