ये हैं इस वक्त की 10 बड़ी खबरें।
बुलेटिन्स को अपने मोबाइल पर देखने के लिए इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउजर पर टाइप करें – www.amarujala.com/live-tv
1.
राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद जर्बदस्त हिंसा, 17 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से ज्यादा लोग घायल
रेपिस्ट राम रहीम के गुंडों का आतंक
2.
हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में भी हिंसा दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर फूंकी ट्रेन, गाजियाबाद के लोनी में उपद्रवियों ने बस को लगाई आग
दिल्ली एनसीआर पहुंची हिंसा की आंच
3.
राम रहीम का अपराध उजागर करने वाले पत्रकार की डेरा समर्थकों ने घर के बाहर की थी हत्या, राम रहीम पर दर्ज हैं अपराध के और भी मामले
राम रहीम का काला चिट्ठा
4.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश जब्त की जाए राम रहीम की संपत्ति, संपत्ति बेचकर की जाए नुकसान की भरपाई
जब्त होगी राम रहीम की संपत्ति
5.
राम रहीम ही नहीं कई आरोपी बाबाओं पर देखा गया लोगों का अंधा विश्वास, बाबा रामपाल, आसाराम बापू, नित्यानंद स्वामी , स्वामी भीमानंद समेत कई बाबा के समर्थक पहले भी कर चुके हैं बवाल
बाबाओं पर लोगों का अंधा विश्वास
6.
केजरीवाल के करीबी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के खिलाफ एफआईआर, मनी लांड्रिंग का है मामला
मुश्किल में सत्येंद्र जैन
7.
प्रियंका गांधी को भी हुआ डेंगू, सर गंगाराम अस्पताल में हैं भर्ती, दिल्ली में डेंगू के अब तक 657 मामलें
प्रियंका गांधी को हुआ डेंगू
8.
मेरठ में गिराया गया शाहिद मंसूर का अवैध काम्पलेक्स, अखिलेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं शहिद मंसूर
शाहिद का अवैध कॉम्प्लेक्स जमींदोज
9.
विश्व बैडमिंटन चैंम्पियनशिप से किदाम्बी श्रीकांत बाहर, दक्षिण कोरिया के सोन वान हो के हाथों मिली शिकस्त
नहीं दिखा किदाम्बी का करिश्मा
और,
10.
देसी बाबूमोशाय बंदूकबाज पर भारी पड़ा सुंदर, सुशील, रिस्की, जेंटलमैन
बंदूकबाज बनाम जेंटलमैन