राजस्थान में कांग्रेस के नेता का अपने समर्थक को 'भारत माता की जय' के नारे लगाने से रोकने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कांग्रेस बीकानेर के दिग्गज नेता बीडी कल्ला को टिकट मिलने के बाद उनका एक समर्थक जैसे ही नारेबाजी करते हुए 'भारत माता की जय' बोलने ही वाला था कि उसे उन्होंने रोक दिया। इसके बाद नेता जी ने समर्थक को कुछ समझाया और फिर वो सोनिया गांधी, राहुल गांधी की जय के नारे लगाने लगा। हालांकि इस वीडियो के सही होने की पुष्टि किसी ने नहीं की है लेकिन ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।