राजस्थान में जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ऑपरेशन थिएटर में दो डॉक्टर आपस में लड़ रहे हैं। इस दौरान एक प्रसूता तड़पती रही और इसी दौरान कथित रूप से गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने दोषी डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। हाईकोर्ट ने भी इस मामले में रिपोर्ट तलब की है।