राजस्थान में मौसम के अजीब रंग देखने को मिल रहे हैं। कुछ शहरों में बारिश के साथ कुछ ओले गिर रहे हैं तो कहीं सालों पुराने गर्मी रिकॉर्ड भी टूट रहे हैं। मौसम के इस तरह के असामान्य रंग देखकर लोग ही नहीं मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं। सर्दी के मौसूम में हमेशा सबसे अधिक ठंडे रहने वाले माउंट आबू में भी गर्मी ने रिकॉर्ड बनाया है। यहां 11 नवंबर का दिन पिछले 10 साल में सबसे गर्म रहा। माउंट आबू में इन दिनों पारा 9.5 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, जबकि इससे पहले लगभग हर साल नवंबर महीने में यह 4 डिग्री तक पहुंच जाता था। यानी कड़ाके की ठंड रहती थी। बताया जा रहा है कि इस 5 नवंबर तक उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन नहीं बनने के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है।