हिमाचल की राजधानी शिमला में बारिश का कहर लगातार जारी है। टूटीकंडी में केंद्र सरकार की प्रिंटिंग प्रेस की तीन मंजिला बिल्डिंग पर चीड़ का एक विशालकाय पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने के कारण बिल्डिंग के टॉप फ्लोर के तीन कमरे ध्वस्त हो गए। जबकि हादसे में प्रेस के इंचार्ज ऑफिसर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पेड़ गिरने से काफी तेज धमाका हुआ और बिल्डिंग की खिड़कियां और दरवाजे टूटकर बिखर गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों को आईजीएमसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।