वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 22 Apr 2021 06:47 PM IST
Snowfall से बंद Manali-Leh Road BRO (Border Road Organisation) के साथ इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। दो दिनों के भीतर BRO और Police ने Baralacha दर्रा से 233 लोगों को Rescue किया है। बुधवार रात भर Baralacha में फंसे Truck चालकों सहित अन्य लोगों को Rescue कर Zingzingbar (Lahaul-Spiti) BRO के कैंप में पहुंचाया गया। इसमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। वहीं ताजा Snowfall से Manali-Leh Road फिर से बंद हो गया है। वहीं दूसरी ओर Rohtang दर्रा के साथ Baralacha व Lahaul Valley में बुधवार रात को भी Heavy Snowfall हुआ है। जिससे Lahaul में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। Electricity के साथ दूरसंचार सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है। Baralacha में 100, Rohtang Pass में 90, Kunzum Pass में 70, koksar में 60 तथा Atal Tunnel टनल के दोनों छोर में 40 सेंटीमीटर, Keylong में 15, Darcha, Jispa और Gemur में 45, काजा में 10, Losar में 30 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। हालांकि गुरुवार सुबह मौसम खुलने के बाद धूप खिल गई है। धूप खिलने से लोगों को काफी राहत मिली है। कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ जाने के बाद यहां की वादियां निखर गई हैं।