वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by: Krishan Singh Updated Thu, 30 Sep 2021 06:49 PM IST
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के बाह्य सराज की रघुपुर घाटी में भारी बारिश दर्ज हुई। रघुपुरगढ़ के साथ बादल फटने से भारी तबाही हुई है। दोपहर बाद फटे बादल के बाद पूरी घाटी में अफरातफरी मच गई। बादल फटने से बालागाड़ में आई बाढ़ से करीब 20 किलोमीटर क्षेत्र में नुकसान हुआ है। मटर की खेती के साथ मक्की, दालों की फसल को नुकसान पहुंचा है। कई जगह बाढ़ का मलबा बगीचों में आने से सेब के पौधे भी बह गए हैं। रोहाचला-फनौटी-जुहड़ सड़क के साथ आधा दर्जन से ज्यादा पैदल रास्तों का नामोनिशान मिट गया है। इससे पहले 22 सितंबर को भी बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था। फनौटी पंचायत के प्रधान दौलत चौहान ने कहा कि एक सप्ताह में दूसरी बार फनौटी पंचायत में बादल फटा है।