अमर उजाला नेटवर्क, शिमला/ज्वालामुखी (कांगड़ा) Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Sun, 11 Jul 2021 06:25 PM IST
shaktipeeth jwalamukhi मंदिर में रविवार को आषाढ़ मास के gupt navratri का आगाज हुआ। पहले दिन करीब 18 हजार श्रद्धालुओं ने मां jwalaji की पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। gupt navratri 11 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना के नाश के लिए पुजारी जप, पूजा व पाठ लगातार आठ दिन तक करेंगे। 17 जुलाई को मां ज्वाला का प्रकटोत्सव मनाया जाएगा।