वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 04 Mar 2021 03:14 PM IST
Himachal Pradesh vidhan sabha में गुरुवार को पांचवें दिन गतिरोध और बढ़ गया। पांचवें दिन Virbhadra singh भी vidhan sabha परिसर में आए। इससे पहले वह एक भी दिन सदन में नहीं आए थे। पांचवें दिन की बैठक से पहले Congress विधायक सदन में नहीं गए। वे काले मास्क पहनकर vidhan sabha परिसर के मुख्य द्वार पर निलंबित विधायकों के साथ बैठ गए। Virbhadra singh ने भी यहां धरना दिया। विपक्षी Congress ने एक बजे तक मौन विरोध करने का फैसला लिया। वे इशारों में ही अपनी बात समझाते रहे। नेता प्रतिपक्ष समेत पांच Congress विधायकों का निलंबन करने से विपक्ष नाराज चल रहा है। इन विधायकों को Virbhadra singh Budget Session में सभी बैठकों के लिए निलंबित किया गया है। इन पर राज्यपाल का रास्ता रोकने और उनके साथ गलत व्यवहार करने के आरोप में Virbhadra singh अध्यक्ष ने कार्रवाई की है।