कुल्लू के मनाली में सोलंग गांव को जोड़ने वाली अस्थायी पुलिया चौथी बार बह गई है। बुधवार को ब्यास नदी में आई बाढ़ में देखते ही देखते गोशाल पुलिया बह गई। गोशाल पुलिया बहने से सोलंग गांव का संपर्क कट गया है। बीते 16 अगस्त को पुलिया समेत दो किशोर बह गए थे।