जिला कांगड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र इंदौरा के मंड में कंवाइन से धान की कटाई का काम जोरों शोरों से चला हुआ है। ब्यास दरिया के किनारे मंड क्षेत्र फसलों के उपज के हिसाब से पंजाब क्षेत्र को भी मात देता आया है। लेकिन अभी भी यहां के किसानों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से किसान इस क्षेत्र में मायूस नजर आते हैं। मंड क्षेत्र में काफी हिस्से पर धान की कटाई का काम हो चुका है, लेकिन जब इस विषय में किसानों से बात की गई तो उनका कहना था इस क्षेत्र में हुई फसलों को बेचने के लिए उन्हें पंजाब का रुख करना पड़ता है। उनका हिमाचल सरकार से आग्रह है कि इस क्षेत्र में किसानों के लिए मंडी की सुविधा की जाए, ताकि फसल उगाने के बाद उन्हें दूसरे प्रदेश में अपनी फसल बेचने न जाना पड़े। इस विषय पर जब इंदौरा कृषि अधिकारी विजय लांबा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में धान का 40 फीसदी भाग कट चुका है, बाकी की कटाई जारी है।