कुल्लू जिले के आनी उपमंडल की मुहान पंचायत के ठारवी गांव में बुधवार दोपहर को तीन भाइयों का रिहायशी मकान आग की भेंट चढ़ गया। लकड़ी से बने इस दो मंजिला मकान को आग ने देखते ही देखते राख के ढेर में तबदील कर दिया। आग बुझाने की ग्रामीणों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस घटना में चार गायों के जिंदा जलने की सूचना है, जबकि घर में रखे आभूषणों सहित अन्य सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। आग ने कुछ ही समय में दो मंजिला लकड़ी के मकान को राख में तबदील कर दिया।