वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by:
Krishan Singh Updated Thu, 17 Sep 2020 08:16 PM IST
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ वीरवार को सैकड़ों अभिभावकों ने विधानसभा परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। छात्र अभिभावक मंच के बैनर तले अभिभावकों ने मंत्रिमंडल बैठक में हुए फैसले का अभी तक पालन नहीं होने को लेकर रोष जताया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर सरकारी आदेशों को सही तरीके से लागू नहीं करने का भी आरोप लगाया। एडीएम शिमला के माध्यम से मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को पंद्रह सूत्रीय मांगपत्र भी भेजा। निजी स्कूलों पर नियंत्रण करने को सरकार से कानून बनाने की मांग उठाई।