हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से कई जगह व्यापक नुकसान हुआ है। जिला सिरमौर की नाहन तहसील की चाकली पंचायत के शील चामयाड़ गांव में बादल फटने से पानी के तेज बहाव में जमीन बह गई हैं। खेतों में खड़ी फसलें भी तबाह हुई हैं। ग्रामीण ज्ञानचंद, बाल किशन, राजेश व रामेश्वर ने बताया कि बादल फटने से किसानों की 18-20 बीघा उपजाऊ जमीन प्रभावित हुई है। इसके साथ ही घरों को भी खतरा पैदा हो गया है। उधर, मनाली में भी बाढ़ से सेब के पौधों को नुकसान हुआ है।