वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Fri, 26 Feb 2021 02:22 PM IST
himachal pradesh vidhan sabha का Budget session शुरू होते ही शुक्रवार को विपक्ष ने हंगामा कर दिया। governor bandaru dattatreya ने 11 बजे अभिभाषण पढ़ना शुरू किया। 11:14 बजे Congress विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। राज्यपाल ने अभिभाषण के 14 प्वाइंट पढ़े और 11:16 बजे अभिभाषण को खत्म कर दिया। इस बीच नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने महंगाई का सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है। Budget session में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया। governor bandaru dattatreya राजभवन जाने लगे। इस दौरान vidhan sabha के काउंसिल चैंबर गेट पर राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े होकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे। मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्कामुकी हो गई।