वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 17 Dec 2020 07:24 PM IST
जनजातीय जिला Lahaul Spiti के Kaza में Ice Hockey के लिए Stadium बनकर तैयार हो गया है। Kaza Administration युवाओं में छिपे हुनर को उजागर करने के लिए 100 बच्चों को Basic and Advanced Training देने की तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए Leh से चार और Uttarakhand का एक Coach Spiti के बच्चों को Ice Hockey की बारीकियां सिखाएंगे। Spiti में Tourism को प्रमोट करने के लिए इस तरह की खेल गतिविधियां को अहम माना जा रहा है। वहीं शीत मरुस्थल में Spiti Valley के बच्चे भी अंतरराष्ट्रीय स्तर में होने वाले Ice Hockey में हिस्सा लेने के साथ ही अपनी प्रतिभा को मनवा सकें।