Pathankot से Lahaul-Spiti जा रहे Indian Army के Helicopter में तकनीकी खराबी आने के कारण Pilot को Bhoranj के Kanjyan Helipad पर Emergency landing करवानी पड़ी। इसी रूट पर जा रहा सेना एक अन्य Helicopter भी यहीं उतर गया। अचानक Indian Army के दो Helicopter उतरने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। Helipad पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि सेना के दोनों Helicopter Pathankot से Lahaul-Spiti जा रहे थे। खराब Helicopter की मरम्मत करने के लिए Jalandhar से Mechanical Team हेलीकॉप्टर से कंज्याण पहुंची। गनीमत यह रही कि Helicopter की Emergency landing के समय Helipad पर कोई नहीं था। दो दिन पूर्व ही इस मैदान में ड्राइविंग टेस्ट हुआ था। स्थानीय युवा भी इस मैदान में खेलने आते हैं। हेलीपैड के पास ही राजकीय महाविद्यालय भी है। दोनों हेलीकॉप्टर के कंज्याण हेलीपैड पर लैंडिंग की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि, इससे पहले भी भी इस हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर की लैंडिंग होती रही है, लेकिन सेना के हेलीकॉप्टर यहां पहली बार उतरे।