वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/कुल्लू Published by:
Krishan Singh Updated Thu, 29 Oct 2020 07:08 PM IST
देवी-देवताओं के महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के पांचवें दिन नरसिंह देवता की चौथी जलेब ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ निकली। इससे पहले राजा की चानणी में देवलुओं ने कुल्लवी नाटी डाली। आधे घंटे तक नाटी चली। भगवान रघुनाथ के छडीबरदार महेश्वर सिंह ने कहा कि जलेब में कोरोना नियमों को पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए जलेब में लोग भी कम संख्या में भाग ले रहे हैं।