वीडियो डेस्क, अमर उजाला, शिमला/मंडी Published by: अरविन्द ठाकुर Updated Thu, 28 Jan 2021 07:02 PM IST
Mandi में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में CM jairam Thakur के सजे पहले दरबार में Private Schools के अभिभावकों ने जमकर दुखड़ा रोया। Annual Fee की जबरन वसूली, बार-बार फोन कर अभिभावकों पर दबाव बनाने और Fee जमा न करवाने पर School Group से बच्चों को बाहर करने के अलावा Admit Card रोकने की धमकियों की शिकायतें CM jairam Thakur और उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर से की। अभिभावकों ने हाथ जोड़कर सीएम से कोरोना काल में वार्षिक शुल्क माफ करवाने और Private Schools की मनमानी पर लगाम लगाने की गुहार लगाई। शिकायतें सुनने के बाद सीएम ने डीसी मंडी को जांच के आदेश दिए हैं। आयोजन स्थल पर अभिभावकों की अधिक संख्या को देखते हुए डीसी ने बाहर आकर अलग से समस्याओं को सुना और समाधान के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान सुंदरनगर और मंडी शहर के नामी स्कूलों के अभिभावक मौजूद रहे।