Solan में एक रसूखदार व्यक्ति के लोगों की ओर से Nagar Parishad के सफाई कर्मियों से हाथापाई और बदसलूकी करने के बाद जमकर हंगामा हो गया। इसके बाद गुस्साए सफाई कर्मियों ने कूड़े की तीन गाड़ियां भरकर DC Office चौक पर कूड़े का ढेर लगाकर पांच घंटे तक chakka jam कर दिया। शुक्रवार सुबह ही सैकड़ों सफाई कर्मी धरने पर बैठ गए। Police और प्रशासन बेबस नजर आया। DSP Yogesh Sharma टीम के साथ पहुंचे। Police के समझाने पर भी Safai Karamchari नहीं माने। Nagar Parishad के Executive Officer, अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर सहित पूरी टीम ने सफाई कर्मियों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे आरोपियों से माफी मांगने की बात पर अड़े रहे और फिर कूड़े से भरी बोरियों से कचरा हर तरफ फैला दिया। महिला सफाई कर्मी भी हाथ में झाड़ू लेकर बाईपास जाने वाले मार्ग पर वाहनों को रोकने के लिए खड़ी हो गईं। शुक्रवार सुबह HighCourt के आदेशानुसार सफाई कर्मी होर्डिंग हटाने पहुंचे तो शहर के नामी व्यक्ति के कुछ लोगों ने उनसे हाथापाई कर दी।