हिमाचल के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सर्दियों के मौसम का पहला हिमपात हुआ है। मंगलवार को मौसम खुलते ही बर्फ से लकदक वादियों के दीदार के लिए बड़ी संख्या में सैलानी हिमाचल पहुंचे। शिमला जिले के कुफरी, नारकंडा और कुल्लू के मनाली, सोलंगनाला में बर्फ देखने के लिए सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। इस दौरान सैलानियों ने बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। सैलानियों ने स्कीइंग, स्नो स्कूटर राइड का भी आनंद उठाया।