Himachal Pradesh के कई पर्यटन स्थलों पर सर्दियों के मौसम का पहला Snowfall हुआ है। Shimla जिले के खड़ा पत्थर में 12 सेंमी और कुफरी में 7 सेंमी Snowfall हुआ है। Manali में भी सीजन का पहला Snowfall हुआ है। Tourist बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए Himachal पहुंच रहे हैं। तापमान में कमी आने से पहाड़ी क्षेत्रों के लोग कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। वहीं रविवार रात को शिमला सहित कई क्षेत्रों में डेढ़ माह बाद बारिश हुई है।