लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है। महानायक 75 साल के हो गए हैं। हालांकि, उन्होंने ये पहले ही कह दिया था कि इसबार वो अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे पर भई, उनके फैन तो करेंगे ही। अमर उजाला टीवी अपने दर्शकों के लिए लाया है, ‘अमिताभ बच्चन : 75 साल, 75 कहानियां’। यहां आपको पता चलेगा कि किन-किन फिल्मों में हमारे सुपर हीरो ने निभाए हैं विलेन के किरदार और आप देखेंगे अमिताभ बच्चन के दमदार डायलॉग उनके फैन्स की जुबानी।