लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
अमर उजाला ने साहित्यकारों के उच्च स्तरीय संवाद और हिंदी भाषा के सम्मान में `अमर उजाला बैठक` का आयोजन किया। इसकी तीसरी कड़ी में सुप्रसिद्ध आलोचक सुधीश पचौरी और सुविख्यात कवि अशोक वाजपेयी में दिलचस्प संवाद और वाद-विवाद हुआ। आलोचक सुधीश पचौरी बैठक के दौरान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जरूरत मंद के हिसाब से प्लानिंग बहुत जरूरी और साथ ही उन्होंने स्वच्छता अभियान को गरीबों का उपहास बताया।