लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
दिल्ली के पुराना किला में ASEAN INDIA MUSIC FESTIVAL 2017 का आयोजन किया गया है। विदेश मंत्रालय के सहयोग से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। ये फेस्टिवल 6-8 अक्टूबर तक चला। जिसमें इंडिया से सिंगर पापोन, शंकर एहसान लॉय ने परफॉर्म किया। जबकि म्यांमार से द अगली बैंड, इंडोनेशिया से L’alphalpha , ब्रुनेई से A Band Once ने हिस्सा लिया।