लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
शुक्ल पक्ष में इस बार केन्द्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने आरक्षण के मुद्दे पर अमर उजाला के एसो़सिएट एडिटर पंकज शुक्ल के साथ बेबाकी से बात की। रामदास अठावले ने आरक्षण के मुद्दे पर दलितों की पैरवी करते हुए कहा कि सिर्फ दलितों को ही नहीं बल्कि हर वर्ग के आर्थिक रूप से वंचित लोगों को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में बीएसपी ने चुनाव लड़ने के अलावा दलितों के हित में कुछ भी काम नहीं किया और अब आरपीआई उत्तर प्रदेश में बीएसपी का विकल्प बनकर दिखाएगी।